ईरानी ड्रोन (जास 313), जेट इंजन के साथ सिपाहे पासदारान का नया बम वर्षक ड्रोन, ब्रिटेन द्वारा उपहार में यूक्रेन को दी गयी मिसाइलें बेकार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i137662-ईरानी_ड्रोन_(जास_313)_जेट_इंजन_के_साथ_सिपाहे_पासदारान_का_नया_बम_वर्षक_ड्रोन_ब्रिटेन_द्वारा_उपहार_में_यूक्रेन_को_दी_गयी_मिसाइलें_बेकार
पार्सटुडे- ईरानी ड्रोन (जास-313) का अनावरण किया गया।
(last modified 2025-03-12T10:42:34+00:00 )
Mar ०९, २०२५ १८:०७ Asia/Kolkata
  • ईरानी ड्रोन (जास 313)
    ईरानी ड्रोन (जास 313)

पार्सटुडे- ईरानी ड्रोन (जास-313) का अनावरण किया गया।

यह वह ड्रोन है जो जेट इंजन व आधुनिकतम तकनीक से लैस है। यह ड्रोन Identify के अलावा बम वर्षक भी है।

 

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स सिपाहे पासदारान(आईआरजीसी) की नौसेना के कमांडर एडमिरल अलीरज़ा तंगसीरी ने नये ईरानी ड्रोन जास 313 के अनावरण के अवसर पर कहा कि जास 313 ड्रोन लगातार अधिक समय तक उड़ सकता है और वह विभिन्न प्रकार की संभावनाओं व तकनीक से लैस है और दुश्मन की ज़मीन में घुसकर पहचान गतिविधियों और दूसरी गोपनीय कार्यवाहियों के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि सिपाहे पासदारान आज शक्ति के उस चरण पर पहुंच गयी है कि वह हर प्रकार की धमकी का मुंहतोड़ और करारा जवाब देगी।

 

ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को उपहार में दी गयी मिसाइलें बेकार

अमेरिका द्वारा यूक्रेन की सैनिक सहायता रोक दिये जाने के बाद ब्रिटेन ने यूक्रेन को Storm Shadow नामक जो मिसाइलें दी थीं वे बेकार हो गयीं हैं।

Storm Shadow एक क्रूज़ मिसाइल है जिसे रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने यूक्रेनी सेना को दिया है।

 

विश्व में सैन्य परिवर्तन की दूसरी ख़बरें

अमेरिका का जंगी बेड़ा USS Carl Vinson दूसरे जंगी बेड़े USS Princeton और USS Sterrett के साथ दो मार्च को दक्षिणी कोरिया पहुंचा है।

 

अलजज़ीरा टीवी चैनल ने सूचना दी है कि जब से अमेरिका ने यूक्रेन की सैनिक सहायता रोक देने की बात कही है तब से प्रतिरक्षा क्षेत्र में यूरोपीय कंपनियों के शेयरों में वृद्धि हो गयी है।

 

ट्रम्प सरकार तीन हज़ार अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को इस देश की दक्षिणी सीमा पर भेज रही है ताकि सीमा की सुरक्षा के साथ ग़ैर क़ानूनी पलायन कर्ताओं को अमेरिका में दाख़िल होने से रोक सकें।

 

रूस के सैनिक सेटेलाइट "साइयोज़ त्रितीय" को अंतरिक्ष केन्द्र Plesetsk Cosmodrome से अंतरिक्ष में भेजा गया।

 

नार्वे में ईंधन देने वाली निजी कंपनियों ने तीन मार्च को एलान किया है कि वे अमेरिकी युद्धपोतों को ईंधन नहीं देंगी।

 

वाशिंग्टन और बीजिंग के बीच टैरिफ़ युद्ध भड़क जाने के बाद अमेरिकी रक्षामंत्री ने दावा किया है कि उनका देश चीन से युद्ध करने के लिए तैयार है। MM