पाकिस्तान ने भारत पर किया मिसाइल हमला/पाकिस्तानी प्रधानमंत्री: हम भारत से बदला लेंगे
-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़
पार्सटुडे - समाचार सूत्रों ने भारत पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले की खबर दी है।
पिछले सप्ताह मंगलवार को भारतीय नियंत्रित कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहलगाम के पर्यटन क्षेत्र में पर्यटकों के एक ग्रुप पर सशस्त्र लोगों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद, जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और भारतीय अधिकारियों ने इस हमले को आतंकवादी बताया तथा पाकिस्तान की संलिप्तता का दावा किया भारतीय उपमहाद्वीप के दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच तनाव एक नए चरण में दाख़िल हो गया है।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह एलान किया कि भारत ने इस्लामाबाद सरकार के नियंत्रण वाले कश्मीर क्षेत्र में तीन स्थानों पर मिसाइल हमले किये हैं।
भारत द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद, इस्लामाबाद ने भी भारतीय राज्य पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बेस पर कई ज़ोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को चेतावनी दी
पार्सटुडे के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ़ ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर भारत संघर्ष बढ़ाने पर अड़ा रहा तो दोनों देशों के बीच परमाणु टकराव की संभावना बढ़ जाएगी और इसका ज़िम्मेदार नई दिल्ली होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ सीधे बातचीत नहीं चाहता लेकिन तीसरे देश फिलहाल स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री: भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संपर्क हुआ
पाकिस्तान के विदेशमंत्री और उप प्रधानमंत्री मुहम्मद इस्हाक़ डार ने भी कहा कि भारत के साथ सैन्य तनाव के बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संपर्क स्थापित किया गया है।
बुधवार रात को तुर्किए के चैनल टीआरटी से एक इन्टरव्यू में "इस्हाक़ डार" ने इन संपर्कों का ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने इस्लामाबाद नियंत्रित कश्मीर पर भारत के हवाई हमलों को "पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई" और "अक्षम्य" बताया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, भारतीय हमलों में 31 लोग मारे गए
दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ ने बुधवार को कहा कि भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गये लोगों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। भारत ने कहा कि यह उसके पश्चिमी पड़ोसी देश में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ एक अभियान था।
दूसरी ओर इस संघर्ष में किसी भी पाकिस्तानी सैन्यकर्मी या लड़ाकू विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा, इस हमले में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में 56 लोग घायल हुए।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री: हम भारत से बदला लेंगे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी बुधवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तानी अपने देश पर भारतीय हमलों में बहाए गए खून का बदला लेंगे। उन्होंने कहा: भारत के हमले अनुचित हैं, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान नहीं किया है और संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीरियों को अपना भाग्य स्वयं निर्धारित करने का अधिकार है।
लंदन में भारतीय दूतावास के सामने पाकिस्तानियों का प्रदर्शन
पाकिस्तान के विभिन्न शहरों पर भारत के हालिया मिसाइल हमलों के जवाब में पाकिस्तानी नागरिकों का एक ग्रुप लंदन स्थित भारतीय दूतावास के सामने एकत्र हुआ और उन्होंने नई दिल्ली के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय तनाव के दूसरे इलाक़ों तक फैलने की संभावना के बारे में चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी और कश्मीरी झंडे उठाए हुए थे और वे भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए और हिंसा को समाप्त करने तथा शांति के मार्ग पर लौटने का आह्वान कर रहे थे।
उन्होंने "हम अब शांति चाहते हैं", "नो टू स्टेट टैरिरिज़्म" और "पाकिस्तान ज़िंदाबाद " जैसे नारों के साथ नई दिल्ली की हालिया सैन्य कार्रवाई की निंदा की, तथा इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा "निराधार" है तथा "नागरिकों पर हमला करने का औचित्य" है।
पाकिस्तान ने 26 ड्रोन्स मार गिराने का दावा किया
पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को यह भी घोषणा की कि देश के आसमान में 26 संदिग्ध ड्रोन मार गिराए गए हैं तथा लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है तथा यात्री उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
लाहौर और चकवाल सहित देश के विभिन्न इलाक़ों में 26 संदिग्ध ड्रोनों को मार गिराया गया लेकिन इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। इस स्थिति की वजह से पंजाब प्रांत के लाहौर और सियालकोट (चकवाल के पास) हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है तथा इन शहरों के हवाई क्षेत्र में सभी उड़ानें भी निलंबित कर दी गई हैं।
कुछ सूत्रों ने दावा किया कि ये ड्रोन भारत द्वारा भेजे गए थे और पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने त्वरित प्रतिक्रिया में इन्हें मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने पहले घोषणा की थी कि उसने भारतीय मिसाइल हमलों के जवाब में भारत के पांच लड़ाकू विमानों और सात ड्रोनों को मार गिराया था। (AK)
कीवर्ड्ज़: भारत, पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान, जंग, युद्ध
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए