अमेरिका ऐतिहासिक तथ्यों को बदलने की कोशिश क्यों कर रहा है?
-
7 अमेरिकी राज्यों के सांसदों ने वेस्ट बैंक के यहूदी बस्तियों के प्रमुख योसी दाग़ान से मुलाकात की
पार्सटुडे - अमेरिका के सात राज्यों ने "वेस्ट बैंक" का नाम बदलकर "यहूदा और सामरिया" करने का फैसला किया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के सात राज्य एक कानून पारित कर रहे हैं जिसके तहत राज्य के दस्तावेजों में "वेस्ट बैंक" नाम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इसके बजाय "यहूदा और सामरिया" नाम का इस्तेमाल किया जाना ज़रूरी बन जाएगा। यह क़दम अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी की अतिवादी नीतियों का परिणाम है जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के विपरीत, वेस्ट बैंक पर इजरायली कब्जे को वैध ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। हकाबी ने 2015 में यहां तक कहा था कि इज़राइल का यहूदा और सामरिया (वेस्ट बैंक) पर दावा, अमेरिका के मैनहटन पर दावे से भी ज्यादा मज़बूत है।
अमेरिकी राज्य अर्कांसस ने डेढ़ महीने पहले एक कानून पारित किया था जिसमें आधिकारिक दस्तावेजों में "वेस्ट बैंक" के बजाय "यहूदा और सामरिया" नाम के प्रयोग को ज़रूरी बताया गया था। अब सात अन्य राज्य भी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं। यह समझौता यूटा, टेनेसी, अलाबामा, लुइज़ियाना, आइडाहो, आयोवा और ओक्लाहोमा के विधायकों की वेस्ट बैंक की यहूदी बस्तियों के प्रमुख योसी दगान के साथ हुई मुलाकात का नतीजा है। यह कदम डोनल्ड ट्रम्प सरकार से इन इलाकों पर इज़राइली क़ब्ज़े को औपचारिक मान्यता दिलाने की कोशिश का हिस्सा है।
यह कार्रवाई अमेरिकी कांग्रेस में "यहूदा और सामरिया लॉबी" द्वारा पेश किए गए एक बिल का विस्तार है जिसे कांग्रेस सदस्य क्लॉडिया टेनी और योसी दगान ने मिलकर तैयार किया था। अब तक 20 से अधिक कांग्रेस सदस्य इस बिल का समर्थन कर चुके हैं। कांग्रेस की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख ब्रायन मास्ट ने भी हाल ही में कहा कि उनकी समिति भी केवल "यहूदा और सामरिया" नाम का ही प्रयोग करेगी।
यह घटना अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में जायोनी लॉबी के गहरे प्रभाव को उजागर करती है, जो अमेरिकी विदेश नीति को मध्य पूर्व के मामलों में इजरायल के पक्ष में झुकाने में अहम भूमिका निभाती है। इस लॉबी को अमेरिका के इजरायल-समर्थक रुख का सबसे बड़ा कारण माना जाता है।
इसके अलावा, अमेरिका, इज़राइल के भूमि हथियाने के प्रयासों को वैध ठहराने की कोशिश कर रहा है, ताकि "नील से फुरात तक" के नारे के तहत ऐतिहासिक तथ्यों को नजरअंदाज करके वेस्ट बैंक को इज़राइल में मिलाने का रास्ता साफ़ किया जा सके। (AK)
कीवर्ड्ज़: अमरीका, इज़राइल, वेस्टबैंक, फ़िलिस्तीन
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए