फ़ा᳴रेन अफ़ेयर्ज़ः हमास संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i140524-फ़ा᳴रेन_अफ़ेयर्ज़ः_हमास_संघर्ष_से_पीछे_नहीं_हटेगा
पार्स टुडे – एक अमेरिकी पत्रिका ने ज़ोर देकर कहा है कि हमास इसराइल से लड़ने से पीछे नहीं हटेगा।
(last modified 2025-10-16T13:09:59+00:00 )
Oct १६, २०२५ १८:३७ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास
    फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास

पार्स टुडे – एक अमेरिकी पत्रिका ने ज़ोर देकर कहा है कि हमास इसराइल से लड़ने से पीछे नहीं हटेगा।

अमेरिकी पत्रिका फॉरेन अफ़ेयर्स ने अपने एक विश्लेषण में लिखा: ट्रम्प की योजना का दूसरा चरण कई कठिन मुद्दों से जूझेगा, जिनमें हमास का निरस्त्रीकरण और फ़िलिस्तीनी शासन का भविष्य शामिल है। पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यदि अनुभव को मापदंड माना जाए तो हमास अपनी राजनीतिक और सैन्य स्थिति को बनाए रखने के लिए पूरी ताक़त से लड़ेगा।

 

ऐसा प्रतीत होता है कि हमास पहले की तरह नए लड़ाकों को भर्ती करेगा और अपने ढांचे को प्राप्त या स्वयं निर्मित हथियारों से लैस करेगा। दूसरे शब्दों में यद्यपि हमास ने युद्धविराम के पहले चरण में सहयोग किया है परंतु वह संघर्ष से पीछे हटने का इरादा नहीं रखता।

 

फॉरेन अफेयर्स लिखता है: इसराइल की चिंताओं में से एक यह है कि वर्तमान समझौते के तहत कैद फ़िलिस्तीनियों की रिहाई अगली बार सिनवार जैसे किसी नेता की रिहाई का कारण बन सकती है जो स्वयं 2011 में एक अदला-बदली के दौरान मुक्त हुए थे। उन्हें यह डर है कि हमास एक नई पीढ़ी के नेतृत्व में आ सकता है जो यहिया सिनवार की तरह इसराइली जेलों में और अधिक प्रेरित तथा चतुर हो गए हैं। mm