इस्लाम, अमरीका और यूरोप का शत्रु नहीं हैः ओबामा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i14713-इस्लाम_अमरीका_और_यूरोप_का_शत्रु_नहीं_हैः_ओबामा
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि इस्लाम किसी भी स्थिति में अमरीका और यूरोप का दुश्मन नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १५, २०१६ १६:३४ Asia/Kolkata
  • इस्लाम, अमरीका और यूरोप का शत्रु नहीं हैः ओबामा

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि इस्लाम किसी भी स्थिति में अमरीका और यूरोप का दुश्मन नहीं है।

वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि बराक ओबामा ने इस्लाम के दुरूपयोग के प्रति सचेत किया है।

जाश अर्नेस्ट ने मंगलवार को वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बराक ओबामा कई बार कह चुके हैं कि आतंकवादी गुट विशेषकर दाइश जो कुछ इस्लाम के नाम से कर रहे हैं वह इस्लाम नहीं है बल्कि इस्लाम के विपरीत है।

ओबामा ने कहा है कि अमरीका और यूरोप का शत्रु, इस्लाम नहीं है बल्कि मुख्य शत्रु वे चरमपंथी और अतिवादी हैं जो इस्लाम की छवि को बिगाड़कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम को हिंसा से जोड़ना ग़लत है।