काबुल में आतंकी विस्फोट की निंदा
(last modified Mon, 20 Jun 2016 15:50:14 GMT )
Jun २०, २०१६ २१:२० Asia/Kolkata
  • काबुल में आतंकी विस्फोट की निंदा

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी धमाके की कड़ी निंदा की जा रही है।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी के कार्यालय ने एक बयान जारी करके सोमवार को काबुल में नेपाली नागरिकों को ले जा रही एक गाड़ी पर हमले को अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मनों का काम बताया है। बयान में कहा गया है कि आतंकी रमज़ान के पवित्र महीने में विध्वंसक कार्यवाहियां करके लोगों को आतंकित करना चाहते हैं। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने एक संदेश में इस आतंकी विस्फोट में मारे जाने वाले नेपाली व अफ़ग़ान नागरिकों के परिजनों से संवेदना जताई है।

अफ़ग़ानिस्तान की कार्यकारी परिषद के प्रमुख अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने भी इस धमाके की निंदा करते हुए कहा है कि इस प्रकार के आतंकी हमले, लोगों के बीच भय व आतंक फैलाने के लिए किए जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि काबुल में केनेडा के दूतावास में सुरक्षाकर्मियों के रूप में काम करने वाले नेपाली नागरिकों को ले जा रही एक मिनी बस को आतंकियों ने सोमवार को विस्फोटित कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप 14 व्यक्ति हताहत और 8 अन्य घायल हो गए जिनमें चार अफ़ग़ान नागरिक भी हैं। तालेबान गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। (HN)