तुर्की व रूस के बीच चालीस करोड़ डाॅलर का समझौता
(last modified Wed, 10 Aug 2016 12:44:31 GMT )
Aug १०, २०१६ १८:१४ Asia/Kolkata
  • तुर्की व रूस के बीच चालीस करोड़ डाॅलर का समझौता

तुर्की के संचार माध्यमों ने अंकारा और मास्को की कंपनियों के बीच चालीस करोड़ डाॅलर के समझौते की सूचना दी है।

तुर्क संचार माध्यमों के अनुसार रूस की एक बड़ी पूंजी निवेशक कंपनी और तुर्की की रोनेसंस होल्डिंग कंपनी ने सेंट पीटर्ज़बर्ग में चालीस करोड़ डाॅलर के पूंजी निवेश के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा, व्यापार और निर्माण संबंधी सहयोग के इस पूंजी निवेश में दोनों पक्षों ने 50-50 प्रतिशत पूंजी निवेश किया है।

गत वर्ष 24 नवम्बर को तुर्की द्वारा सीरिया में रूस के एक लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने और परिणाम स्वरूप आतंकियों द्वारा उसके चालक की हत्या के बाद, माॅस्को और अन्कारा के संबंध अत्यधिक तनाव ग्रस्त हो गए थे। पिछले महीने तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने अपने रूसी समकक्ष पुतीन को पत्र भेज कर इस घटना पर क्षमा मांगी थी जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों की बहाली का मार्ग प्रशस्त हो गया था। इसके बाद अर्दोग़ान ने मंगलवार को सेंट पीटर्ज़बर्ग में पुतीन से मुलाक़ात की है। (HN)