शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने पर नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन का बल
नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन ने देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने पर बल दिया है।
इस आंदोलन के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को आंदोलन के नेता शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता और आंदोलन की अन्य मांगें पूरी नहीं की जातीं तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस्लामी आंदोलन के सदस्य, अपने क़ानूनी अधिकारों के संबंध में सरकार की ग़लत नीतियों और धार्मिक गुटों के साथ पुलिस के हिंसक रवैये पर नज़र रखे हुए हैं और 20 नवम्बर को पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे।
यह एेसी स्थिति में है कि जब नाइजीरिया की सेना ने एक बयान जारी करके शिया मुसलमानों की ओर से देश में किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है और कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। इससे पहले नाइजीरिया के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू और इस्लामी आंदोलन के प्रमुख शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के वकील ने बताया था कि जेल में उनकी स्थिति अत्यंत अनुचित है और सरकार तथा सुरक्षा बल उनके बारे में किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दे रहे हैं। (HN)