वियना में शरणार्थियों के समर्थन में रैली निकली
https://parstoday.ir/hi/news/world-i29806-वियना_में_शरणार्थियों_के_समर्थन_में_रैली_निकली
ऐसे समय जब ऑस्ट्रिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिर्फ़ एक हफ़्ते का वक़्त बचा है, राजधानी वियना में जनता और शरणार्थियों ने रैली द्वारा कड़ी शरणार्थी नीति की आलोचना की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २७, २०१६ १३:४७ Asia/Kolkata
  • वियना में रैली की तस्वीर
    वियना में रैली की तस्वीर

ऐसे समय जब ऑस्ट्रिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिर्फ़ एक हफ़्ते का वक़्त बचा है, राजधानी वियना में जनता और शरणार्थियों ने रैली द्वारा कड़ी शरणार्थी नीति की आलोचना की।

शनिवार को आयोजित इस रैली में भाग लेने वालों ने शरणार्थियों के योरोपीय संघ के एक सदस्य देश से दूसरे सदस्य देश प्रत्यर्पण या योरोप से बाहर उन्हें बसाने के प्रयास को तुरंत रोकने की मांग की।

उन्होंने यह कहते हुए योरोपीय सरकारों से एशिया और अफ़्रीक़ा में लड़ाई और मार-काट से जान बचाकर भागने वाले शरणार्थियों को अपने यहां जगह देने की मांग की, कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शरणार्थियों को शरण का निवेदन करने और ठहरने का अधिकार हासिल है।

शनिवार को ही उसी समय वियना में शरणार्थियों का विरोध करने वालों ने भी रैली रिकाली।

ज्ञात रहे ऑस्ट्रिया में राष्ट्रपति पद के आज़ाद उम्मीदवार एलेक्ज़ेन्डर वैन डर बेलेन की शरणार्थियों के इस देश में आने के संबंध में अधिक उदार नीति है जबकि दक्षिणपंथी उम्मीदवार नॉरबर्ट होफ़र ने कहा है कि ऑस्ट्रिया के पास दुनिया की सेवा करने के लिए कोई जगह नहीं है।(MAQ/N)