तालेबान से संघर्ष में अक्षम हैं-ओबामा
अमरीका के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया है कि उनका देश, अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय तालेबान से संघर्ष करने में अक्षम है।
यह बात ओबामा ने अमरीकी सैनिकों को संबोधित करते हुए कही है।
बराक ओबामा ने मंगलवार को फ़्लोरिडा राज्य की मैकडिल हवाई छावनी में अमरीकी सैनिकों के बीच कहा कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान से न तो तालेबान के अस्तित्व को समाप्त कर सकता है और न ही इस देश में जारी युद्ध और हिंसा को ख़त्म कर सकता है। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति अब भी जटिल है, कहा कि युद्ध, पिछले तीस साल से अफ़ग़ान जनता के जीवन का एक भाग बना हुआ है और अमरीका इस देश से हिंसा और तालेबान को समाप्त नहीं कर सकता। ओबामा ने कहा कि इस समय भी दस हज़ार अमरीकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद हैं जो सवा तीन लाख अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की मदद कर रहे हैं।
यह एेसी स्थिति में है कि जब अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला करते समय वादा किया था कि वह इस देश में आतंकवाद से संघर्ष करते हुए वहां पर शांति व सुरक्षा स्थापित करेगा। अमरीका वर्ष 2001 से अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य उपस्थिति बनाए हुए है लेकिन इस देश में अशांति यथावत बाक़ी है। अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीका के हमले के बाद से अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिनमें ढाई हज़ार अमरीकी सैनिक भी शामिल हैं। (HN)