मास्को बैठक कार्यक्रमानुसार ही आयोजित होगीः रूस
(last modified Tue, 20 Dec 2016 10:05:41 GMT )
Dec २०, २०१६ १५:३५ Asia/Kolkata
  • मास्को बैठक कार्यक्रमानुसार ही आयोजित होगीः रूस

रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि अंकारा में रूसी राजदूत पर हुए आतंकी हमले के बावजूद ईरान, तुर्की और रूस के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन कार्यक्रमानुसार ही होगा।

वाशिंग्टन पोस्ट ने अपने संस्करण में लिखा कि रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने टीवी चैनेल पर अपने संबोधन में कहा कि अंकारा में रूसी राजदूत आंद्रे कारलोफ़ की हत्या के बावजूद ईरान,रूस और तुर्की के विदेशमंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक अपने निर्धारित समय पर अर्थात मंगलवार को आयोजित होगी।

उनका कहना था कि मास्को को विश्वास है कि अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या, दोनों देशों के संबंधों के समान्य होने की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाने समान है और यह सीरिया में आतंकवाद से मुक़ाबले में द्विपक्षीय संबंधों में अवरुद्ध खड़े करने के लिए है।

सर्गेई लावरोफ़ ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि आतंकवादी अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकेेंगे, कहा कि ईरान, रूस और तुर्की के विदेशमंत्रियों की बैठक में जो क़दम उठाए जाएंगे  उनसे रूसी राजदूत के हत्यारों की योजनाओं पर पानी फिर जाएगा।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान, रूस और तुर्की के विदेशमंत्री सीरिया संकट के बारे में मास्को में विचार विमर्श करेंगे। (AK)