तुर्की का विमान दुर्घटनाग्रस्त कई हताहत
(last modified Mon, 16 Jan 2017 06:25:31 GMT )
Jan १६, २०१७ ११:५५ Asia/Kolkata
  • तुर्की का विमान दुर्घटनाग्रस्त कई हताहत

तुर्की का एक माल वाहक विमान क़िरक़ीज़िस्तान की राजधानी बिशकिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क़िरक़ीज़िस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने घोषणा की है कि इस हादसे में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।

क़िरक़ीज़िस्तान के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने बताया कि हांगकांग से तुर्की जा रहा यह विमान, घने कोहरे के कारण लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि बोइंग-747 जेट ने हांगकांग से इंस्ताबुल के लिए उड़ान भरी थी।  विमान को क़िरक़ीज़िस्तान में ही लैंड करना था किंतु घने कोहरे के कारण प्लेन रास्ता भटक गया।  यह विमान दुर्घटना, क़िरक़ीग़िस्तान के स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 7-30 बजे हुई।

दुर्घटना के समय विमान पर चालक दल के 4 सदस्य सवार थे जिनमें से तीन मारे गए जबकि चौथा घायल हो गया।  जिस समय तुर्की का यह विमान बिशकिक के  मानस एयरपोर्ट के पास गिरा तो उसकी चपेट में करीब 43 मकान भी आ गए।  विमान के मलबे में दबकर कम से कम 29 स्थानीय लोगों की मौत हो गई।  दुर्धटना को देखते हुए हताहतों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।