शेख ज़कज़की को तुरंत रिहा तत्काल स्वतंत्र किया जाएः एमनेस्टी इंटरनैश्नल
एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने नाइजीरिया की सरकार से मांग की है कि वह इस देश के इस्लामी आन्दोलन के नेता को तत्काल रिहा करे।
डेली न्यूज़ के अनुसार एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने सोमवार को एक बयान जारी करके नाइजीरिया की सरकार से कहा है कि 45 दिनों के बाद रिहा करने की समयसीमा व्यतीत हो जाने के बाद शेख ज़कज़की को न करना न्यायालय की खुली अवमानना है। नाइजीरिया के सर्वोच्च न्यायालय ने 2 दिसंबर 2016 को अपने आदेश में कहा था कि शेख ज़कज़की और उनकी धर्मपत्नी को 45 दिनों के भीतर आज़ाद कर दिया जाए।
एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने अपने बयान में नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के नेता शेख ज़कज़की की रिहाई के साथ ही उनकी धर्मपत्नी और शेख ज़कज़की के समर्थकों को भी एक साथ आज़ाद करने की मांग की है। मानवाधिकारों की इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था का कहना है कि हमारी जांच से पता चलता है कि 12 से 14 दिसंबर 2015 के दौरान नाइजीरिया के कादूना प्रांत के ज़ारया नगर में नाइजीरिया इस्लामी आन्दोलन के कम से कम 350 सदस्यों की हत्या की गई।
ज्ञात रहे कि नाइजीरिया के सुरक्षाबल, शेख ज़कज़की के बारे में न्यायालय के आदेश को जारी न करने के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। नई जानकारी के अनुसार वे उनको तथा उनकी पत्नी को किसी अज्ञात स्थान ले गए।