अमरीका में नशे में धुत ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, 28 घायल कई की हालत चिंताजनक
(last modified Sun, 26 Feb 2017 06:45:28 GMT )
Feb २६, २०१७ १२:१५ Asia/Kolkata
  • 25 फ़रवरी 2017 को न्यू आर्लियन्स के मिड सिटी इलाक़े में ट्रक ड्राइवर द्वारा भीड़ पर ट्रक चढ़ाने से पहले ट्रक की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त कार
    25 फ़रवरी 2017 को न्यू आर्लियन्स के मिड सिटी इलाक़े में ट्रक ड्राइवर द्वारा भीड़ पर ट्रक चढ़ाने से पहले ट्रक की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त कार

अमरीका के लुइज़ियाना राज्य के न्यू ऑर्लियन्स शहर में एक ट्रक ड्राइवर परेड देख रही भीड़ में ट्रक लेकर घुस गया, जिससे 28 लोग घायल हुए हैं।

यह घटना शनिवार शाम को लगभग 18 बजकर 45 मिनट पर घटी जब नशे में धुत ट्रक ड्राइवर न्यू ऑर्लियन्स शहर के मिड सिटी इलाक़े में एन्डिमियन परेड देख रही भीड़ में घुस गया। घायलों में 7 लोगों की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है। घायलों में एक पुलिस कर्मी भी है। सबसे कम उम्र का घायल एक 3 साल का बच्चा है जबकि सबसे अधिक उम्र के घायल होने वाले व्यक्ति की उम्र 40 साल है।

न्यू ऑर्लियन्स शहर की पुलिस के अनुसार, ड्राइवर होश में नहीं था और लगता है उसने बहुत ज़्यादा पी ली थी। संदिग्ध व्यक्ति ने भीड़ में घुसने से पहले, ट्रक से दो कारों को टक्कर मारी। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस प्रमुख माइकल हैरिसन ने कहा कि इस बात के कोई चिन्ह नहीं हैं इस घटना के पीछे आतंकवादी नियत थी। (MAQ/N)