पोप ने किया मूसिल बमबारी की जांच का स्वागत
Mar ३०, २०१७ १२:४५ Asia/Kolkata
इसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने इराक़ के मूसिल नगर में अमरीका द्वारा की गई बमबारी की जांच का स्वागत किया है।
पोप फ़ांसिस ने कहा है कि अमरीका द्वारा मूसिल में की जाने वाली बमबारी का राष्ट्रसंघ की ओर से जांच का काम स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इराक़ के आम नागरिकों की सुरक्षा बहुत आवश्यक है। मूसिल में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में 230 लोग मारे गए थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मूसिलवासियों का कहना है कि 13 और 17 मार्च को मूसिल के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की गई जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए।
ज्ञात रहे कि अमरीका के नेतृत्व में बना तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन, इराक़ और सीरिया में आम लोगों की हत्याओं की मशीन में बदल चुका है।