पोप ने किया मूसिल बमबारी की जांच का स्वागत
(last modified Thu, 30 Mar 2017 07:15:00 GMT )
Mar ३०, २०१७ १२:४५ Asia/Kolkata
  • पोप ने किया मूसिल बमबारी की जांच का स्वागत

इसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने इराक़ के मूसिल नगर में अमरीका द्वारा की गई बमबारी की जांच का स्वागत किया है।

पोप फ़ांसिस ने कहा है कि अमरीका द्वारा मूसिल में की जाने वाली बमबारी का राष्ट्रसंघ की ओर से जांच का काम स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इराक़ के आम नागरिकों की सुरक्षा बहुत आवश्यक है।  मूसिल में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में 230 लोग मारे गए थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।  मूसिलवासियों का कहना है कि 13 और 17 मार्च को मूसिल के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की गई जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए।

ज्ञात रहे कि अमरीका के नेतृत्व में बना तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन, इराक़ और सीरिया में आम लोगों की हत्याओं की मशीन में बदल चुका है।

टैग्स