सीरिया के लिए जांच समिति में ईरान भी शामिल हो, रूस
(last modified Thu, 13 Apr 2017 19:40:01 GMT )
Apr १४, २०१७ ०१:१० Asia/Kolkata
  • सीरिया के लिए जांच समिति में ईरान भी शामिल हो, रूस

रूस के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि सीरिया के " खान शैखून" में रासायनिक हमले की जांच करने वाली समिति में रान और तुर्की को भी शामिल किया जाना चाहिए।

सर्गई रियाबकोव ने गुरुवार को कहा कि रासायनिक शस्त्र निरोधक संस्था की जांच समिति में सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के अलावा ईरान और तुर्की को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यह देश , सीरिया के संदर्भ में आस्ताना वार्ता के मेज़बान हैं। 

रूस ने बुधवार की रात ब्रिटेन, अमरीका  और फ्रांस की ओर से पेश किये गये उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया था। 

इस प्रस्ताव में सुरक्षा परिषद को खान शैखून में रासायनिक हमले की जांच की ज़िम्मेदारी दिये जाने की मांग की गयी थी। 

याद रहे गत 4 अप्रैल को सीरिया के " खान शैखून" क्षेत्र में संदिग्ध रासायनिक हमले में 100 से अधिक लोग मारे गये और 400 लोग घायल हो गये।

सीरिया ने वर्ष 2014 में अपने सभी रासायनिक हथियार संयुक्त राष्ट्र संघ और उससे संबंधित संस्था के हवाले कर दिया था किंतु वाशिंग्टन ने खान शैखून के हमले में सीरिया की सरकार के हाथ होने का आरोप लगा कर सीरिया की एक एयर बेस पर 59 राकेट फायर किये।

इस हमले के बाद कहा जा रहा है कि अमरीका अब सैन्य ताक़त इस्तेमाल करके सीरिया में सरकार बदलने का इरादा रखता है। (Q.A.) 

 

टैग्स