सीरिया में रासायनिक हथियारों का दावा निराधार हैः रूस
रूस के विदेशमंत्री ने सीरिया में बड़ी संख्या में रासायनिक हथियारों के पाए जाने पर आधारित सीरियाई सेना के फ़रार जनरल के दावे को रद्द करते हुए इस प्रकार के दावे का लक्ष्य, सीरिया में आतंकवादियों के कृत्यों पर पर्दा डालना बताया है।
ब्रिटिश समाचा पत्र डेली टेलीग्राफ़ ने सीरिया की सेना से भागने वाले एक जनरल ज़ाहिर सोकात का आलेख प्रकाशित किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि दमिश्क़ ने सैकड़ों टन रासानिक हथियार छिपा रखे हैं और इनको तबाह होने से बचा लिया है।
इस दावे के बाद रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्यों यह फ़रार जनरल सीरिया में रासायनिक हथियारों के बारे में तीन साल तक ख़ामोश रहा और यह बात उसने छिपा कर रखी और फिर अचानक ही उसे सीरिया में रासायनिक हथियारों की याद आ गयी।
रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि सीरिया की सेना के इस जनरल की बात से यह परिणाम निकाला जा सकता है कि उसने 2013 में सीरिया छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि यह दावा एेसी हालत में पेश किया गया कि सीरिया की सरकार ने 2014 में अपने रासायनिक शस्त्रागारों से संबंधित सूचनाएं, ओपीसीडब्ल्यू को दे दी थीं और इस संगठन ने इसका सत्यापन किया और फिर इसकी पुष्टि भी की थी।
रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि हर बुद्धिमान व्यक्ति यह वास्तविकता स्वीकार करता है कि सीरिया से फ़रार करने वाला जनरल सीरिया की सरकार के विरुद्ध इस प्रकार का दावा किस लिए कर रहा है जबकि पश्चिम विशेषकर समर्थित आतंकवादियों ने सीरिया और इराक़ की जनता के विरुद्ध बारंबार रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है और इसकी पुष्टि के लिए विभिन्न सबूत भी पेश किए गये हैं। (AK)