चीन में भूकंप, कई हताहत और घायल
May ११, २०१७ ११:४४ Asia/Kolkata
चीन में आने वाले भूकंप में कम से कम 8 लोग मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिजियांग में गुरूवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.4 बताई गयी। आज आने वाले इस भूकंप में कम से कम 8 लोग मारे गए और 11 घायल हो गए।
यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र पामीर पठार के दक्षिणूर्वी भाग पर आठ किलोमीटर की गहराई में बतााय जा रहा है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान आरंभ कर दिया गया है। भूकंप की तीव्रता के दृष्टिगत हताहतों की संख्या में वृद्धि की आशंका पाई जाती है।