दाइश के मुक़ाबले में आगे आया इन्डोनेशिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i43080-दाइश_के_मुक़ाबले_में_आगे_आया_इन्डोनेशिया
इन्डोनेशिया का कहना है कि आतंकवादी गुट दाइश का मुक़ाबला करने के लिए हम, मलेशिया और सिंगापूर के साथ सहयोग कर सकते हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०४, २०१७ १९:०८ Asia/Kolkata
  • दाइश के मुक़ाबले में आगे आया इन्डोनेशिया

इन्डोनेशिया का कहना है कि आतंकवादी गुट दाइश का मुक़ाबला करने के लिए हम, मलेशिया और सिंगापूर के साथ सहयोग कर सकते हैं।

इन्डोनेशिया के रक्षामंत्री Ryamizard Ryacudu ने रविवार को सिंगापूर में एक सुरक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि दाइश का मुक़ाबला करने के लिए हम सहयोग करने को तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि दाइश को रोकने के लिए इन्डोनेशिया, मलेशिया और सिंगापूर को सोलो समुद्र में संयुक्त रूप में गश्त करनी चाहिए।

इन्डोनेशिया के रक्षामंत्री ने यह बताया कि इसी उद्देश्य से पिछले महीन से फ़िलिपीन और मलेशिया के साथ संयुक्त गशत का काम आरंभ हो चुका है।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संयुक्त गशतों से समुद्री डकैती और बंधक बनाए जैसे अपराधों को रोका जा सकता है किंतु हमारा मुख्य लक्ष्य आतंकवादियों के प्रवेश को रोकना है।