विश्व के कुछ देशों में ईद आज
Jun २५, २०१७ ०९:४१ Asia/Kolkata
दुनिया के कुछ देशों मेंं आज रविवार को ईद मनाई जा रही है।
कुछ अरब देशों में शनिवार की रात घोषणा की गई कि ईद का चांद दिख गया है अतः रविवार को शव्वाल की पहली तारिख़ होगी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, मिस्र, बहरैन, क़तर, कुवैत, फ़िलिस्तीन, जार्डन,सूडान, सीरिया और यमन में आज 25 जून को ईद मनाई जा रही है।
इन देशों के अतिरिक्त संसार के कई देशों में कल अर्थात सोमवार 26 जून को ईद मनाई जाएगी।
टैग्स