शेख ज़कज़की के एनकाउन्टर की कोशिश
(last modified Thu, 20 Jul 2017 03:05:39 GMT )
Jul २०, २०१७ ०८:३५ Asia/Kolkata
  • शेख ज़कज़की के एनकाउन्टर की कोशिश

नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन का कहना है कि सरकार, देश के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख इब्राहीम ज़कज़की का एनकाउन्टर करने की कोशिश में है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया है कि सरकार,वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख इब्राहीम ज़कज़की का एनकाउन्टर करने की कोशिश में है।  इस बयान में कहा गया है कि धर्मगुरू शेख ज़कज़की के एनकाउन्टर के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हमले करवाए जाएं ताकि एनकाउन्टर वाली बात दब जाए।

नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के बयान में कहा गया है कि अकारण ही देश के अधिक जनसंख्या वाले तथा सामरिक महत्व वाले क्षेत्रों पर सुरक्षाबलों की अधिक संख्या में तैनाती संदेह उत्पन्न करती है।  बयान में कहा गया है कि यह सुरक्षाबल किसी नए हमले के आदेश की प्रतीक्षा में हैं।  इस बयान में विश्व समुदाय से मांग की गई है कि वह नाइजीरिया में रक्तपात को रुकवाने के लिए आगे आए।

ज्ञात रहे कि 13 दिसंबर 2015 को नाइजीनिया के कादूना प्रांत के ज़ारिया नगर में स्थित एक इमामबाड़े पर इस देश के सुरक्षा बलों ने हमला करके बहुत से लोगों को शहीद कर दिया जिनमें नाइजीरिया के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ज़कज़की के बेटे भी शामिल थे।  इस हमले में शेख ज़कज़की बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे।  बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।  हालांकि शेख ज़कज़की की आज़ादी के लिए आदेश जारी किया जा चुका है किंतु वे अभी भी जेल में ही हैं।

टैग्स