दूसरों का माल हड़प करके ही अमरीका अस्तित्व में आयाः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i46000-दूसरों_का_माल_हड़प_करके_ही_अमरीका_अस्तित्व_में_आयाः_रूस
रूस का कहना है कि दूसरों का माल लूटकर और संपत्तियां ज़ब्त करके ही अमरीका आज अमरीका बना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २३, २०१७ १८:१४ Asia/Kolkata
  • दूसरों का माल हड़प करके ही अमरीका अस्तित्व में आयाः रूस

रूस का कहना है कि दूसरों का माल लूटकर और संपत्तियां ज़ब्त करके ही अमरीका आज अमरीका बना है।

रूसी विदेशमंत्री ने अमरीका द्वारा इस देश की संपत्ति को ज़ब्त कर लेने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सरगेई लावरोफ का कहना है कि इतिहास का अध्ययन करने के बाद बड़ी सरलता से यह निष्कर्श निकाला जा सकता है कि वास्तव में दूसरों की धन-संपत्ति पर अवैध ढंग से क़ब्ज़ा करके ही अमरीका, आज दूसरों को आंखें दिखा रहा है।

रूसी विदेशमंत्री का कहना था कि वाशिग्टन और न्यूयार्क में रूसी कूटनयिकों की संपत्ति को ज़ब्त करके अमरीका ने अन्तर्राष्ट्रीय नियमो का उल्लंघन किया है।  सरेगई लावरोफ ने कहा कि अपनी कूटनीतिक संपत्ति को हासिल करने के लिए हम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी अधिकारियों ने अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में रूस के हस्तक्षेप का दावा करके दिसंबर 2016 को न्यूयार्क और मेरीलैण्ड में रूस की दो इमारतों से 35 रूसी कूटनयिकों को निकाल दिया और उनपर क़ब्ज़ा कर लिया।  वाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार रूसी संपत्ति को यूं ही मास्को को नहीं दिया जा सकता बल्कि उसके बदले में कुछ सौदा होगा।