अमरीका- रूस तनाव बढ़ा, रूसी विदेशमंत्रालय में अमरीकी राजदूत तलब!
(last modified Fri, 28 Jul 2017 15:55:53 GMT )
Jul २८, २०१७ २१:२५ Asia/Kolkata
  • अमरीका- रूस तनाव बढ़ा,  रूसी विदेशमंत्रालय में अमरीकी राजदूत तलब!

अमरीका व रूस के मध्य बढ़ते तनाव के दौरान रूस ने अमरीकी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब करके, अपने खिलाफ अमरीकी कार्यवाहियों के जवाब से उन्हें अवगत कराया है।

इन्टरफैक्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार रूसी विदेशमंत्रालय ने शुक्रवार को बताया है कि " जॅान टेफ्ट" को विदेशमंत्रालय में तलब करके रूस के बयान  को उनके हवाले किया गया और रूस में अमरीकी राजनयिकों की संख्या कम करने से संबंधित फैसले से उन्हें अवगत कराया गया। 

माॅस्को के फैसले के आधार पर रूस में अमरीकी राजनयिकों की संख्या 455 हो जाएगी जो अमरीका में मौजूद रूसी राजनयिकों की संख्या के बराबर है। 

रूसी विदेशमंत्रालय में अमरीकी राजदूत की तलबी के बाद मॅास्को में अमरीकी दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा है कि " जॅान टेफ्ट" अमरीका के खिलाफ रूस की जवाबी कार्यवाही से बेहद निराश हैं और उसका विरोध करते हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रूस के इस आदेश के बाद कितने अमरीकी राजनयिकों को रूस छोड़ना पड़ेगा। 

कुछ सूत्रों का कहना है मॅास्को में अमरीकी दूतावास में 1000  लोग हैं  और इस फैसले के बाद सैंकड़ों अमरीकी राजनयिकों को रूस से निकलना पड़ेगा। 

अमरीकी कांग्रेस ने हालिया दिनों में रूस, ईरान और उत्तरी कोरिया के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाए हैं। 

इस से पहले अमरीका, रूसी राजनयिकों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही कर चुका है।

बाराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के अंतिम  दिनों में 35 रूसी राजनयिकों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही की थी लेकिन उस समय रूस ने अमरीका के खिलाफ कोई जवाबी कार्यवाही नहीं की।  (Q.A.)