अमरीकी कूटनयिकों को रूस का 72 घंटे का अल्टीमेटम
क्रिमलिन हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीकी कूटनयिकों के पास रूस से बाहर निकलने के लिए 72 घंटे का समय है।
दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि कूटनयिकों को रूस से बाहर निकलने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और यह वही व्यवहार है जो वाॅशिंग्टन में रूसी कूटनयिकों के साथ किया गया था। उन्होंने कहा कि रूस से अमरीकी कूटनयिकों को बाहर निकालने का फ़ैसला वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह ख़ुद अमरीका है जो अपने कूटनयिकों की गतिविधियां रोके जाने का कारण बना है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने माॅस्को के इस फ़ैसले पर खेद जताते हुए कहा है कि वाॅशिंग्टन इस मामले में विचार कर रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि अमरीका से कह दिया गया है कि रूस में अमरीकी कूटनयिकों की संख्या उतनी ही होनी चाहिए जितनी अमरीका में रूसी कूटनयिकों की है। इस प्रकार अब रूस में अमरीकी कूटनियकों की संख्या घट कर 455 रह जाएगी और 755 कूटनयिकों को अगले 72 घंटों के अंदर रूस से निकलना होगा। (HN)