पाकिस्तान ने भारत और अफ़ग़ानिस्तान से बाचतीत की इच्छा ज़ाहिर की
(last modified Tue, 08 Aug 2017 09:32:32 GMT )
Aug ०८, २०१७ १५:०२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी (फ़ाइल फ़ोटो)
    पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री ने कहा है कि इस्लामाबाद नई दिल्ली और काबुल के साथ तनाव को ख़त्म करने के लिए भारत और अफ़ग़ानिस्तान के साथ बातचीत के लिए तय्यार है।

इरना के अनुसार, शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने इसके साथ ही इस बात पर भी बल दिया कि उनकी सरकार भारत के साथ बातचीत में राष्ट्रीय हितों से हर्गिज़ सौदा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत या अफ़ग़ानिस्तान से बातचीत न्यायोचित होनी चाहिए और सामने वाले पक्षों को समान अपेक्षाएं रखनी चाहिए।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने भी सोमवार को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी से टेलीफ़ोन पर बातचीत में उन्हें प्रधान मंत्री बनने पर बधाई दी और दोनों नेताओं ने आतंकवाद के विनाश के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर बल दिया।

पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ ने भी एलान किया था कि उनका देश अपने पड़ोसियों में ख़ास तौर पर भारत और अफ़ग़ानिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान संघर्ष विराम के उल्लंघन सहित कुछ मामलों में एक दूसरे से मतभेद रखते और एक दूसरे पर आतंकवाद के समर्थन का इल्ज़ाम लगाते हैं। (MAQ/N)