टैंकर से टकराया अमरीकी युद्धपोत 10 सैनिक लापता
https://parstoday.ir/hi/news/world-i47800-टैंकर_से_टकराया_अमरीकी_युद्धपोत_10_सैनिक_लापता
एक अमरीकी युद्धपोत सिंगापूर में तेल टैंकर से टकरा गया जिसके परिणाम स्वरूप 5 अमरीकी सैनिक घायल हुए और 10 लापता हो गए। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २१, २०१७ ०९:४८ Asia/Kolkata
  • टैंकर से टकराया अमरीकी युद्धपोत 10 सैनिक लापता

एक अमरीकी युद्धपोत सिंगापूर में तेल टैंकर से टकरा गया जिसके परिणाम स्वरूप 5 अमरीकी सैनिक घायल हुए और 10 लापता हो गए। 

अमरीकी नौसेना ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है।  इस बयान के अनुसार अमरीकी युद्धपोत यूएसएस जान एस मैक्केन, सोमवार को सुबह सिंगापुर में एक तेल के टैंकर से टकरा गया।  अमरीकी नौसेना के अनुसार यह दुर्धटना उस समय हुई जब अमरीकी युद्धपोत, मलेशिया के निकट मलक्का जलसंधि में स्थित बंदरगाह की ओर जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों के दौरान इस प्रकार का यह दूसरा मामला है।  इससे पहले जूल में भी अमरीका के एक युद्धपोत, यूएसएस फिट्सज़ेराल्ड की एक माल वाहक जहाज़ से टक्कर हो गई है।  इस घटना में सात अमरीकी मारे गए थे।