सीरिया में ईरान की भूमिका रचनात्मक हैः रूस
संयुक्त राष्ट्रसंघ में रूसी राजदूत ने सीरिया में ईरान की भूमिका को रचनात्मक बताया है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ में रूस के स्थाई राजदूत वासिली नेबन्ज़िया ने बल देकर कहा कि रूस, ईरान और तुर्की के प्रयास से सीरिया संकट के समाधान के लिए आस्ताना वार्ता प्रक्रिया आरंभ हुई है।
ज्ञात रहे कि बुधवार को जायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतेनयाहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से भेंट की थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सीरिया में ईरान की उपस्थिति विश्व व क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ख़तरा है।
रोचक बात यह है कि बिनयामिन नेतनयाहू ने सीरिया में लड़ने वाले आतंकवादियों के समर्थन में सीरियाई सैनिकों के ठिकानों पर इस्राईल के बार बार के हमलों की ओर कोई संकेत किये बिना ईरान पर दाइश के समर्थन का आरोप मढ़ दिया।
यह ऐसी स्थिति में है जब रूस ने कई बार जायोनी शासन के दावों को रद्द किया है और घोषणा की है कि रूस, ईरान और लेबनान के हिज्बुल्लाह आंदोलन आतंकवाद के विरुद्ध सीरिया के समर्थक हैं। साथ ही मॉस्को ने सीरिया में इस्राईल के बारमबार के हवाई हमलों की भर्त्सना की है। MM