कोरिया प्रायःद्वीप का समाधान कूटनीतिः पुतीन
रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि कोरिया प्रायःद्वीप संकट का एकमात्र समाधान कूटनीति है युद्ध नहीं।
विलादिमीर पुतीन का कहना है कि कूटनीति के माध्यम से ही कोरिया प्रायःद्वीप के संकट का समाधान किया जाना चाहिए।
उन्होंने बुधवार को माॅस्को में दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति Moon Jae-in के साथ भेंट में कहा कि वार्ता के माध्यम से कोरिया संकट का समाधाान किया जाए। पुतीन ने मून जी-इन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शक्ति के प्रयोग से बचते हुए वार्ता से इसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र प्रतिबंधों या दबाव से काम चलने वाला नहीं है।
पुतीन का कहना था कि हर ग़ैर कूटनीतिक मार्ग से बचा जाए अन्यथा कोरिया प्रायःद्वीप का संकट बहुत जटिल हो जाएगा।
दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति ने भी कहा कि इस संकट को हल करने के लिए माॅस्को और सियोल को सहयोग करते रहना चाहिए।