मैक्सिको भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई
(last modified Sat, 09 Sep 2017 02:27:02 GMT )
Sep ०९, २०१७ ०७:५७ Asia/Kolkata
  • मैक्सिको भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई

मैक्सिको में आने वाले भीषण भूकंप में अबतक कम से कम 35 लोगों की जान जा चुकी है।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नियेतो ने इस भीषण भूकंप के बारे में कहा है कि शताब्दी का यह सबसे ज़बरदस्त झटका है।  भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 8 दश्मलव 2 मापी गई।  इस भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।

एनरिक पेना नियेतो का कहना है कि लगभग पांच करोड़ लोगों ने इस भूकंप के झटके महसूस किये।  अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र पिजियापन नगर के दक्षिण-पश्चिम में 85 किलोमीटर की दूरी पर धरती में काफी गहराई में बताया जा रहा है। ज्ञात रहे कि सन 1985 में मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आने वाले भीषण भूकंप से व्यापक स्तर पर विनाश हुआ था।

टैग्स