मैक्सिको में भीषण भूंकप से मची तबाही, 130 से अधिक मौतें
(last modified Wed, 20 Sep 2017 02:28:13 GMT )
Sep २०, २०१७ ०७:५८ Asia/Kolkata
  • मैक्सिको में भीषण भूंकप से मची तबाही, 130 से अधिक मौतें

मैक्सिको में भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी है। कई इमारतें गिर गई हैं और 130 से अधिक लोगों की मारे जाने की ख़बर है।

मैक्सिको के अधिकारियों का कहना है कि भीषण भूकंप के कारण राजधानी मैक्सिको सिटी औज्ञ तीन अन्य राज्यों में कई इमारतें गिर गईं। मलबे के नीचे से लोगों को बाहर निकालने और सहायता अभियान जारी है।

भूकंप की तीव्रता 7 दशमलव 1 थी। भूकंप के बाद हवाई अड्डा बंद कर दिया गया और इमारतों को ख़ाली करा लिया गया।

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वह सड़कों पर न निलकें ताकि बचाव अभियान में रुकावट न आए। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि लोग सड़कों पर सिगरेट न पिएं क्योंकि भूकंप के कारण गैस लाइनें भी टूट गई हैं और संभव है कि कहीं गैस लीक हो रही हो। शहर के कई भागों में आग लग गई है।

38 लाख लोग बग़ैर बिजली के हैं। ज्ञात रहे कि दो सप्ताह पहले भी मैक्सिको में आठ दशमलव 1  रिक्टर का भूकंप आया था जिसमें 90 लोग मारे गए थे।

अमरीकी जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केन्द्र मैक्सिको सिटी के क़रीब पोबला था और इसकी गहराई केवल 51 किलोमीटर थी।

 

टैग्स