अमरीका से बिल्कुल नहीं डरते हैंः मादूरो
(last modified Fri, 06 Oct 2017 07:30:09 GMT )
Oct ०६, २०१७ १३:०० Asia/Kolkata
  • अमरीका से बिल्कुल नहीं डरते हैंः मादूरो

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका की ओर से लगातार मिलती धमकियों के बावजूद वे अमरीका से नहीं डरते।

निकोलस मादूरा ने गुरूवार को एक कार्यक्रम में कहा कि अमरीका की ओर से निरंतर धमकियां मिलने के बावजूद वेनेज़ुएला के राष्ट्र के इरादे में कोई विघ्न नहीं उत्पन्न होगा।  उन्होंने कहा कि हम अमरीकी दबाव में नहीं आएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कह चुके हैं कि वेनेज़ुएला के लिए उनके पास बहुत से विकल्प मेज़ पर हैं जिनमें से एक सैन्य विकल्प शामिल है।  उधर वेनेज़ुएला ने अमरीकी सरकार पर अपने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की बात कही है।  वेनेज़ुएला का आरोप है कि वाशिंग्टन, वहां के सरकार विरोधियों को वेनेज़ुएला की सरकार के विरुद्ध उकसा रहा है।

टैग्स