बांग्लादेश में जमाअते इस्लामी के अध्यक्ष और केन्द्रीय नेताओं की गिरफत़ारी
बांग्लादेश में सरकार ने विपक्षी दल जमाअते इस्लामी के केन्द्रीय नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है केन्द्रीय नेताओं को गिरफ़तार कर लिया गया है।
राजधानी ढाका में पुलिस ने एक घर पर छापा मार कर 9 लोगों को गिरफ़तार कर लिया जिनमें जमाअते इस्लामी के अध्यक्ष मक़बूल अहमद, उपाध्यक्ष शफ़ीक़ुर्रहमान और पूर्व सांसद ग़ुलाम परवार शामिल हैं।
एएफ़पी के अनुसार पुलिस अधिकारी शैख़ नज़मुल आलम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि ढाका के अवतारा इलाक़े में पार्टी नेता एक गुप्त बैठक कर रहे थे जहां से कुछ दस्तावेज़ भी मिले हैं। जमाअते इस्लामी के जिन नेताओं को गिरफ़तार किया गया उनमें से अधिकतर वांटेड थे और उन पर विध्वंसक कार्यवाहियों में लिप्त होने का आरोप है।
बांग्लादेश में हालिया वर्षों में लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालेदा ज़िया की गिरफ़तारी के भी वारंट जारी कर दिए गए थे। वह इस समय अपने बेटे के साथ लंदन में निर्वासित जीवन गुज़ार रही हैं लेकिन जारी महीने के आख़िर तक वह स्वदेश लौटने की योजना बना रही हैं।
जमाअते इस्लामी के प्रवक्ता ने गिरफत़ारी की आलोचना करते हुए कहा कि यह नेता एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल थे जहां से उन्हें गिरफ़तार किया गया है।