बेनग़ाज़ी हमले में तुर्की का हाथः लीबिया
Jan २५, २०१८ १६:४४ Asia/Kolkata
लीबिया का कहना है कि बेनग़ाज़ी में हुए विस्फोटों में तुर्की का हाथ है।
अलयौमुस्साबे वेबसाइट के अनुसार लीबिया की सेना के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि देश के बेनग़ाज़ी में होने वालों विस्फोटों में तुर्की का हाथ है। ब्रिगेडियर अहमद अलमसमारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि बेनग़ाज़ी के धमाकों में तुर्की का हाथ है और यह देश लीबिया में विस्फोटक पदार्थ भी पहुंचा रहा है।
ज्ञात रहे कि दो दिन पहले लीबिया में दो कार बम धमाकों में कम से कम 34 लोग मारे गए थे। इन धमाकों में 87 अन्य घायल हो गए थे। यह धमाके पूर्वी शहर बिनगाज़ी में एक मस्जिद के सामने हुए। धमाके उस समय हुए जब लोग नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे। इन धमाकों की विश्व स्तर पर निंदा की गई थी।
टैग्स