भ्रष्टाचार मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को सज़ा
(last modified Thu, 08 Feb 2018 10:36:46 GMT )
Feb ०८, २०१८ १६:०६ Asia/Kolkata
  • भ्रष्टाचार मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को सज़ा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।

हिदुस्तान के अनुसार बांग्ला देश के विपक्षी दल बीएनपी की प्रमुख ख़ालिदा ज़िया को गुरूवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में यह सज़ा सुनाई गई।

ढाका की विशेष अदालत ने 72 वर्षीय ख़ालिदा ज़िया को 252,000 डालर के विदेशी चंदे में ग़बन के सिलसिले में यह सज़ा सुनाई। यह राशि ज़िया ओरफनेज ट्रस्ट के लिए थी।  इसी मामले में ख़ालिदा ज़िया बेटे तारिक़ रहमान और चार अन्य को 10-10 वर्षों की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।  एसीसी का आरोप है कि ख़ालिदा ज़िया के प्रधानमंत्री काल में यह ट्रस्ट, केवल क़ाग़जों पर था।  उनपर आरोप है कि सन 2001 से 2006 के बीच इस ट्रस्ट में धन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई थी।  बताया जा रहा है कि सज़ा के बाद  ख़ालिदा ज़िया अब बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।

टैग्स