निर्जन टापू पर बसाए जाएंगे रोहिंग्या शरणार्थीः बांग्लादेश
बांग्लादेश की सरकार ने एलान किया है कि बंगाल की खाड़ी में स्थित निर्जन टापू पर रोहिंग्या शरणार्थी मुसलमानों को बसाया जाएगा।
रोएटर के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद ने गुरूवार को बताया है कि बहुत से रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों को बंगाल की खाड़ी में स्थित निर्जन टापू पर बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्जन टापू पर रोहिंग्या शरणार्थियों को अस्थाई रूप में बसाया जाएगा। हालांकि बांग्लादेश के कुछ अधिकारियों ने यह आशंका व्यक्त की है कि निर्जन टापू पर बसने वाले रोहिग्या शरणार्थी, वहां पर फंस सकते हैं क्योंकि उस स्थान पर बाढ का ख़तरा बना रहता है। एेसे में इन शरणार्थियों की वापसी लगभग असंभव हो जाएगी। इसका मूल कारण यह है कि इस क्षेत्र में अप्रैल से बारिश आरंभ हो जाती है जिसके कारण बाढ़ का ख़तरा बना रहता है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी सन 2015 में बांग्लादेश ने रोहिंग्या मुसलमानों को बंगाल की खाड़ी में स्थित टापुओं पर बसाने की पेशकश की थी जिसका मानवाधिकार संगठनों ने कड़ा विरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में अतिवादी बौद्धों और वहां की सेना के हाथों इस देश के राख़ीन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाही की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद लाखों रोहिग्या मुसलमान, अपनी मातृभूमि को छोड़कर पलायन करने पर विवश हुए थे।