अमरीकी एयर क्राॅफ्ट कैरियर पहुंचा वियतनाम
(last modified Tue, 06 Mar 2018 04:07:29 GMT )
Mar ०६, २०१८ ०९:३७ Asia/Kolkata
  • अमरीकी एयर क्राॅफ्ट कैरियर पहुंचा वियतनाम

43 वर्षों के बाद अमरीका का एक एयर क्राॅफ्ट कैरियर वियतनाम पहुंचा है।

रोएटर्स के अनुसार "यूएसएस कार्लविंसन" सोमवार को वियतनाम पहुंचा है।  95000 टन भार वाला यह एयर क्राॅफ्ट कैरियर, वियतनाम युद्ध के 43 वर्षों के बाद वियतनाम पहुंचा है।  कुछ लोग इसे अमरीका और वियतमान की दोस्ती के रूप में देख रहे हैं।  हालांकि कुछ जानकार इसे बीजिंग तथा वाशिंग्टन के बीच तनाव के रूप में भी देखते हैं।  हालांकि अमरीकी संचार माध्यमों में कहा गया है कि वियतमान में एक अमरीकी एयर क्राॅफ्ट कैरियर कर पहुंचना, चीन के लिए स्पष्ट संदेश है किंतु चीन की ओर से अबतक इसपर कोई प्रतिक्रया सामने नहीं आई है।

ज्ञात रहे कि सन 2016 में बराक ओबामा के सत्ताकाल से अमरीका और वियतनाम के संबन्ध अच्छे होना शुरू हुए।  उसी दौरान ओबामा प्रशासन ने वियतनाम पर वर्षों से लगी शस्त्रों पर पाबंदी हटाई थी।