यूएनएससी में रूस ने अमरीकी प्रस्ताव को वीटो किया
(last modified Wed, 11 Apr 2018 01:19:33 GMT )
Apr ११, २०१८ ०६:४९ Asia/Kolkata
  • यूएनएससी में रूस ने अमरीकी प्रस्ताव को वीटो किया

रूस ने अमरीका के सीरिया के बारे में प्रस्ताव को वीटो किया है।

रूस ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमरीका और उसके घटकों के उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया जिसमें उन्होंने सीरिया के दूमा में कथित केमिकल हमले की जांच की मांग की थी। 

समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के दूत ने सुरक्षा परिषद की बैठक में बल दिया कि मास्को ने अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा बनाए रखने और अमरीका को उसके ख़तरनाक खेल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को शामिल करने से रोकने के लिए अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल किया है। 

रूसी दूत वैसली नेबेन्ज़िया ने अमरीका और उसके घटकों के प्रस्ताव के मसौदे का लक्ष्य जनमत के ध्यान को भटकाना और टकराव की ओर उठाया गया क़दम बताया। 

उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि अमरीका और उसके घटक एसे देश पर बिना किसी सुबूत के इल्ज़ाम लगा रहे हैं जो राष्ट्रीय संप्रभुता से संपन्न है, कहा कि दूमा में केमिकल हथियार के इस्तेमाल का कोई सुबूत नहीं है। 

दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र पूर्वी ग़ोता में स्थित दूमा इलाक़े में मौजूद जैशुल इस्लाम के आतंकियों ने शनिवार की रात दमिश्क़ पर इस क्षेत्र पर केमिकल हमला करने और दसियों लोगों के जनसंहार का इल्ज़ाम लगाया जिसे सीरियाई सरकार ने पूरी दृढ़ता से ख़ारिज कर दिया। (MAQ/N)

टैग्स