मोसाद ने ही हत्या कराई है फ़िलिस्तीनी प्रोफेसर कीः मलेशिया
(last modified Sun, 22 Apr 2018 06:31:31 GMT )
Apr २२, २०१८ १२:०१ Asia/Kolkata
  • मोसाद ने ही हत्या कराई है फ़िलिस्तीनी प्रोफेसर कीः मलेशिया

मलेशिया के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोआलालम्पूर विश्वविद्यायल के फ़िलिस्तीनी प्रोफ़ेसर की हत्या के पीेछे इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद का हाथा है।

अहमद ज़ाहेद हमीदी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रोफेसर "फ़ादी अलबत्श" की हत्या में लिप्त लोगों का संबन्ध एक विदेशी गुप्तचर सेवा से था।उन्होंने कहा कि इस फ़िलिस्तीनी की हत्या के बारे में जांच आरंभ कर दी गई है।

ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीनी विद्वान  "फ़ादी अलबत्श" कोआलालम्पूर विश्वविद्यायल में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे।  इलैक्ट्रानिक विज्ञान में उनकी उपलब्धियों के कारण उन्हें मलेशिया सरकार ने पुरस्कृत किया था।  फ़ादी अलबत्श, शनिवार की सुबह फ़ज्र की नमाज़ पढ़ने के लिए अपने घर से मस्जिद जा रहे थे।  रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।  इस हत्या के पीछे इस्राईली गुप्तचर सेवा मोसाद का हाथ बताया जा रहा है।  फ़ादी अलबत्श के चाचा ने कहा है कि मोसाद को पता है कि पढ़ेलिखे फ़िलिस्तीनी ही, फ़िलिस्तीन को इस्राईल से स्वतंत्र करा सकते हैं इसीलिए शिक्षित फ़िलिस्तीनियों की हत्याएं की जा रही हैं।

हमास के राजनीतिक मामलों के प्रभारी इस्माईल हनिया ने भी फ़ादी अलबत्श की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह इस्राईली जासूसों का काम है।