नवाज़ शरीफ़ ने भारत को पहुंचाया अरबों डालर का लाभ
नवाज़ शरीफ़ पर आरोप लगा है कि उन्होंने अरबों डालर, भारत भिजवाए।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर भारत में करोड़ो डालर का काला धन जमा करने का आरोप लगा है।
जियो न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान के नैब अर्थात नैश्नल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। पाकिस्तानी संचार माध्यमों के अनुसार नवाज़ शरीफ़ पर भारत में अवैध ढंग से 4.9 अरब डालर स्थानांतरित करने का आरोप है। नैब के चेयरमैन ने संचार माध्यमों की रिपोर्टों के आधार पर नवाज़ शरीफ़ पर मनी लांडरिंग के आरोप में जांच का आदेश दे दिया है।
डान के अनुसार चार दश्मलव नौ अरब डालर की रक़म को भारत के वित्त मंत्रालय में जमा कराया गया था जिसके परिणाम स्वरूप भारत का फारेन एक्सचेंज रिज़र्व बढ़ गया जबकि इससे पाकिस्तान को काफ़ी नुक़सान हुआ।
ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर पहले से ही भ्रष्टाचार के तीन मामले चल रहे हैं। भ्रष्टाचार के कारण पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।