ट्रम्प-ऊन मुलाक़ात के बारे में वाइट हाउस के विरोधाभासी बयान
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग ऊन की शिखर वार्ता के बारे में वाइट हाउस से विरोधाभासी ख़बरें आ रही हैं।
वाइट हाउस से बयान आया है कि अमरीका आगामी 12 जून या किसी और तारीख़ पर उत्तरी कोरिया के साथ शिखर वार्ता के लिए तैयार है।
वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्ज़ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के विचार में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच जारी वर्तमान वार्ता बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है औ जारी सप्ताह में जो बैठकें हो रही हैं वह ठोस प्रगति का चिन्ह हैं।
सैंडर्ज़ ने कहा कि अमरीका आगामी 12 जून की वार्ता के लिए तैयार है।
हालांकि इससे पहले ट्रम्प ने उत्तरी कोरिया के नेता ऊन को पत्र लिखकर कहा था कि वह 12 जून की शिखर वार्ता का कार्यक्रम रद्द करना चाहते हैं।
इसी प्रकार अमरीका की सरकार ने हाल ही में साइबर हमलों की एक रिपोर्ट जरी करते हुए दावा किया कि यह हमले उत्तरी कोरिया की ओर से किए गए।
दूसरी ओर अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि उत्तरी कोरिया अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने का कोई इरादा नहीं रखता। हालांकि ट्रम्प का कहना है कि वह उत्तरी कोरिया के नेता से केवल इस लिए मिलना चाहते हैं कि उत्तरी कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण किया जा सके।