ज़ायोनियों के साथ व्यापार ग़ैर कानूनी हैः आयरलैंड
(last modified Fri, 07 Dec 2018 05:20:12 GMT )
Dec ०७, २०१८ १०:५० Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों के साथ व्यापार ग़ैर कानूनी हैः आयरलैंड

आयरलैंड की सिनेट में पारित होने वाले प्रस्ताव के अनुसार अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में हर प्रकार का व्यापार, निर्यात और वस्तुओं का आयात ग़ैर कानूनी है।

आयरलैंड ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में रहने वाले ज़ायोनियों के साथ व्यापार नहीं किया जा सकेगा।

आयरलैंड की सिनेट में अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में आर्थिक गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले विधेयक की समीक्षा की और उसे मंज़ूरी दे दी।

आयरलैंड की सिनेट में पारित होने वाले प्रस्ताव के अनुसार अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में हर प्रकार का व्यापार, निर्यात और वस्तुओं का आयात ग़ैर कानूनी है।

इसी प्रकार इस प्रस्ताव के अनुसार जो भी इस प्रस्ताव का ध्यान नहीं रखेगा उसे पांच वर्ष जेल की सज़ा या ढ़ाई लाख यूरो का जुर्माना किया जायेगा।

आयरलैंड के सिनेटर फ्रेंसिस ब्लेक ने ट्वीट करके लिखा है कि आयरलैंड गैर कानूनी व्यापार को समाप्त करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश हो सकता है।

इससे पहले आयर लैंड के विदेशमंत्री साइमन कॉवेनी ने इस्राईल द्वारा कुद्स को अपनी राजधानी बनाये जाने की आलोचना की थी और जायोनी शासन के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि कि यह कदम क्षेत्र में शांति स्थापित करने की प्रक्रिया के खिलाफ है। MM

 

टैग्स