ट्रम्प और किम जोंग उन मिले हनोई में
अमरीकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता ने गुरूवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में सुबह भेंट की।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हनोई में गुरूवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दूसरी मुलाकात की। इससे पहले ट्रंप और किम करीब 8 माह पहले 12 जून 2018 को सिंगापुर में पहली बार मिले थे। इस भेंटवार्ता के बाद से उत्तर कोरिया ने कोई मिसाइल या परमाणु परीक्षण नहीं किया है। इससे पहले किम जोंग, हाइड्रोजन सहित 6 परमाणु परीक्षण कर चुके थे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंगउन हनोई में गुरूवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम को हनोई घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।
उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन मंगलवार को ट्रेन से 4000 किलोमीटर की यात्रा तै करके वियतनाम पहुंचे थे। इस दौरान उनकी ट्रेन चीन होकर गुजरी थी। हनोई रवाना होने से पहले ट्रंप ने ट्वीट करके किम के साथ बातचीत सफल होने की बात कही थी। ट्रम्प ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि उत्तरी कोरिया के नेता समझदारी भरा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि
मुझे किसी तरह की जल्दी नहीं है। दोनों नेताओं ने हनोई के मेट्रोपोल होटल में मुलाकात के बाद पहली बार साथ में डिनर भी किया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन में पत्रकारों को पहले ही बता दिया था कि दोनों नेता साथ में खाना भी खाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम के साथ वार्ता से पहले कहा कि उत्तर कोरिया का भविष्य बहुत शानदार है, उसके पास वैश्विक आर्थिक विकास केंद्र और महान बनने का मौका है, बशर्ते उनका दोस्त अपने परमाणु हथियार त्यागने पर सहमत हो जाए। ट्रंप ने ट्वीट किया कि परमाणु हथियार छोड़ देने पर उत्तर कोरिया के पास ऐसे अवसर होंगे, जैसे इतिहास में किसी और देश के पास नहीं रहे हैं।
इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को कहा था कि ट्रंप और किम के बीच होने वाली बातचीत परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।