ट्रम्प ने दी क्यूबा को आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i74882-ट्रम्प_ने_दी_क्यूबा_को_आर्थिक_प्रतिबंधों_की_धमकी
अमरीकी राष्ट्रपति ने धमकी दी है कि क्यूबा का आर्थिक परिवेष्टन करके उसके विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०१, २०१९ ११:२० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ने दी क्यूबा को आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी

अमरीकी राष्ट्रपति ने धमकी दी है कि क्यूबा का आर्थिक परिवेष्टन करके उसके विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा है कि अगर क्यूबा में छापामार, वेनेज़ुएला में अपनी सैन्य गतिविधियों को नहीं रोकते तो फिर क्यूबा का पूर्व रूप से आर्थिक परिवेष्टन कर दिया जाएगा।  उन्होंने लिखा है कि हम क्यूबा के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगाएंगे।  इसी बीच क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमरीका के इस आरोप का खण्डन किया है कि उनके देश के सैनिक वेनेज़ुएला में उपस्थित हैं।  मीगल डिएज़ कानेल ने ट्रम्प के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि कैसी विडंबना है कि जिस देश की पूरे विश्व में लगभग 800 सैन्य छावनिया और हज़ारों सैनिक मौजूद हैं वह दूसरों को उपदेश दे रहा है।  क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस प्रकार का आरोप, दो स्वतंत्र देशों पर हमले जैसा है।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार को क्यूबा के विदेशमंत्री ब्रूनो रोद्रीगेज़ कह चुके हैं कि हवाना का कोई भी सैनिक वेनेज़ुएला में मौजूद नहीं है।