आईएमएफ देगा पाकिस्तान को छह अरब डालर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76837
पाकिस्तान को आईएमएफ ने तीन साल के लिए छह अरब डॉलर का क़र्ज़ उपलब्‍ध कराने को अपनी मंज़ूरी दे दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०४, २०१९ १८:०१ Asia/Kolkata
  • आईएमएफ देगा पाकिस्तान को छह अरब डालर

पाकिस्तान को आईएमएफ ने तीन साल के लिए छह अरब डॉलर का क़र्ज़ उपलब्‍ध कराने को अपनी मंज़ूरी दे दी है।

आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान की आर्थिक योजना को मदद देने के उद्देश्य से तीन साल के लिए छह अरब डॉलर के ऋण की मंज़ूरी दी है। यह ऋण पाकिस्तान की वर्तमान अर्थव्यवस्था को ठीक करने और लोगों की जीवन दशा को बेहतर करने के लिए दिया गया है।  प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्‍तीय सलाहकार डा. अब्‍दुल हफीज़ शेख ने कहा कि आईएमएफ का यह क़दम बताता है कि सरकार देश में वित्‍तीय अनुशासन और ठोस आर्थिक प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है।  बताया जा रहा है कि आईएमएफ के क़र्ज़ की पहली किश्त 500 मिलयन डाॅलर होगी जो इसी महीने पाकिस्तान को दे दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्‍तान सन 1950 में आईएमएफ का सदस्‍य बना था। तब से अबतक यह नया ऋण, 22वां बेलआउट पैकेज है। पाकिस्‍तान अपने मित्र देशों चीन, साउदी अरब और यूएई के चालू वित्‍तवर्ष के दौरान अरबों डॉलर की सहायता हासिल कर चुका है।

पिछले महीने क़तर ने पाकिस्‍तान को 3 अरब डॉलर की वित्‍तीय सहायता प्रदान की थी। इससे पहले चीन 4.6 अरब डॉलर और सऊदी अरब 3 अरब डॉलर नक़द और 3.2 अरब डॉलर मूल्‍य का तेल देने का समझौता कर चुके हैं। यूएई ने भी पाकिस्‍तान को 2 अरब डॉलर की नकद राशि उपलब्‍ध कराई है।  ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।