वेनेज़ोएला के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध अत्याचार हैंः क्यूबा
क्यूबा ने वेनेज़ोएला के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों को अत्याचार बताते हुए इनकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
क्यूबा के विदेशमंत्री ने कनाडा से मांग की है कि अमरीका की ओर से वेनेज़ोएला के विरुद्ध लगाए जा रहे प्रतिबंधों को रुकवाने में वह सहायता करे। क्यूबा के विदेशमंत्री Bruno Rodríguez बर्नो रोड्रीगेज़ ने यह बात कनाडा की विदेशमंत्री .Chrystia Freeland क्रिस्टिया फ्रीलैण्ड के साथ भेंट में कही। उन्होंने कहा कि अत्याचार के इस क्रम को समाप्त होना चाहिए।
इस भेंटवार्ता के बाद क्यूबा के विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि वेनेज़ोएला के विरुद्ध अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंध, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होने के साथ ही इस देश की जनता के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका, वेनेज़ोएला के विपक्ष का समर्थन करते हुए इस देश के विरुद्ध अत्याचारपूर्ण प्रतिबंध लगाए जा रहा है। इस कार्य से अमरीका का उद्देश्य, वेनेज़ोएला के वैध राष्ट्रपति निकोलस मादूरो की सरकार का तख़्ता पलटना है।