कश्मीरियों का उत्पीड़न हमारे धैर्य की परीक्षा हैः पाक सेना प्रमुख
(last modified Fri, 06 Sep 2019 15:25:03 GMT )
Sep ०६, २०१९ २०:५५ Asia/Kolkata
  • कश्मीरियों का उत्पीड़न हमारे धैर्य की परीक्षा हैः पाक सेना प्रमुख

रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पाक सेनाध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर हिंदुत्व मानने वालों के अत्याचार का विषय है। उन्होंने कहा कि काश्मीरियों का उत्पीड़न हमारे धैर्य की परीक्षा है और हम अंतिम दम तक लड़ेंगे।

भारत प्रशासित कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्ख़ी के बीच बयानबाज़ियों का दौर चल रहा है। पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनके मंत्रियों की युद्ध की धमकियों के बीच अब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने भी युद्ध की चेतावनी दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पाक सेनाध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर हिंदुत्व मानने वालों के अत्याचार का विषय है। उन्होंने कहा कि हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। जनरल क़मर जावेद बाजवा ने कहा कि युद्ध हो या आतंकवाद के ख़िलाफ़ अभियान, हमारे सैनिकों ने सन 1947 से ही मातृभूमि की रक्षा के लिए शहादत दी है। पाक सेनाध्यक्ष जनरल  बाजवा ने कहा कि हमारी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जो शहादत दी है, वह शेष दुनिया के लिए उदाहरण है। पाक सेना प्रमुख ने कहा कि हमने आज शांति का संदेश दिया है, हमारा त्याग असीमित है, यह पूरी दुनिया और क्षेत्र के लिए संदेश है। (RZ)

 

टैग्स