इक्वाडोर में भूकंप 41 हताहत
(last modified Sun, 17 Apr 2016 05:37:21 GMT )
Apr १७, २०१६ ११:०७ Asia/Kolkata
  • इक्वाडोर में भूकंप 41 हताहत

इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों के अनुसार इस भूकंप से बहुत नुक़सान हुआ है। इक्वाडोर के उप जार्ज ग्लास ने बताया है कि उत्तर पश्चिमी इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। ग्लास ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देशभर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

स्थानीय ख़बरों के अनुसार इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं और एक फ्लाईओवर भी गिर गया है। भूकंप के तेज झटकों के कारण मकान ढह गए और इमारतें हिल गईं।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, आज इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। इसके तेज झटके राजधानी क्विटो में महसूस किए गए और स्थानीय तटों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। यूएसजीएस ने कहा कि दरअसल एक ही इलाके में 11 मिनट के अंतर पर दो भूकंप आ गए। पहले वाले भूकंप की तीव्रता 4.8 थी और दूसरे की तीव्रता 7.8 थी।

टैग्स