कश्मीर पर बढ़ते तनाव की अमरीका में गूंज, अमरीकी सासंदों ने की मांग मोदी-इमरान ख़ान की मुलाक़ात करवाएं ट्रम्प
(last modified Thu, 19 Sep 2019 11:26:11 GMT )
Sep १९, २०१९ १६:५६ Asia/Kolkata
  • कश्मीर पर बढ़ते तनाव की अमरीका में गूंज, अमरीकी सासंदों ने की मांग मोदी-इमरान ख़ान की मुलाक़ात करवाएं ट्रम्प

अमरीकी कॉन्ग्रेस के सदस्यों ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से भारत-पाकिस्तान के प्रधान मंत्रियों के बीच मुलाक़ात करवाने की मांग की है।

अमरीकी कॉन्ग्रेस के सदस्यों का कहना है कि ट्रम्प भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधान इमरान ख़ान की संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के मौक़े पर मुलाक़ात करवाएं।

अख़बार डान की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सस से कॉन्ग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य शीला जैक्सन ली का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प या विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को भारत और पाकिस्तान के प्रधान मंत्रियों से कश्मीर संकट के हल के लिए स्थिति का उपयोग करते हुए बातचीत करनी चाहिए।

मेरीलैंड से कॉन्ग्रेस के डेमोक्रेट सदस्य एन्थनी ब्राउन का कहना था कि मैं भारत और पाकिस्तान की सरकार से धैर्य से काम लेने और तनाव करने के लिए अमरीका से बातचीत करने की मांग करता हूं।

एलिन्वॉय से सीनियर डेमोक्रेट नेता व कॉन्ग्रेस की सदस्य जैन शिकाउस्की का कहना कि अमरीका और संयुक्त राष्ट्र संघ को क्षेत्र में होने वाले अत्याचार पर बात करनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही ख़तरनाक स्थिति है।

ग़ौरतलब है कि 5 अक्तूबर को भारत की केन्द्र सरकार द्वारा कश्मीर को हासिल विशेषाधिकार ख़त्म किए जाने के बाद से, भारत-पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। (MAQ/N)

टैग्स