कश्मीर के लिए मरने या मारने को तैयार हैंः शेख रशीद
पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि क़ौम अब जाग चुकी है और हम कश्मीर के लिए मरने या मारने को तैयार हैं।
पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में एक सभा में इस देश के सेना प्रमुख को संबोधित करते हुए शेख रशीद ने कहा कि आप जागते रहिए, क़ौम जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर अब हम मरेंगे या मारेंगे और ऐसा मौक़ा अब हाथ आने वाला नहीं है।
शेख रशीद अहमद का कहना था कि नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर के मामले में जो ग़लती की है उससे पाकिस्तानी राष्ट्र एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं कश्मीर के लिए युद्ध में हिस्सा लूं और शहीद हो जाऊं। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने कश्मीरी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है"। उन्होंने कश्मीर के बारे में पाकिस्तान का नारा दोहराते हुए कहा कि कश्मीर हमारी शैरग है और भारत ने इसे पकड़ रखा है। शेख रशीद का कहना था कि अगर हमने आज कश्मीरियों का साथ नहीं दिया तो फिर इतिहास हमें कभी भी माफ़ नहीं करेगा।
पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने कहा कि आज कश्मीरियों को किस बात की सज़ा दी जा रही है। वे पिछले पचास दिनों से बहुत ही मुश्किल हालात में जी रहे हैं और उनके नेतृत्व को जेलों में ठूंस दिया गया है। शेख रशीद ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एजेन्डा, पाकिस्तान को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे वाघा का रास्ता खोलकर काबुल से व्यापार करना चाहते हैं।